उज्जैन: Rupali Ganguly in Mahakal देश की 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में इन दिनों फिल्मी कलाकरों और सेलिब्रिटियों का आना जाना बढ़ गया है। अपनी फिल्मों के रिलीज होने से पहले बाबा महाकाल के दरबार पहुंचकर कलाकार सफलता की कामना करते हैं। इसी कड़ी में आज यानि रविवार को टीवी कलाकार रूपाली गांगुली बाबा महाकाल के दरबार पहुंची। यहां रूपाली भस्म आरती में शामिल हुईं।
Rupali Ganguly in Mahakal वैसे तो रूपाली पहले भी कई बार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आ चुकीं हैं, लेकिन पहली बार भस्म आरती में शामिल हुई। रूपाली गांगूली का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती के एक एक पल को निहारतीं नजर आईं।
भस्म आरती करने के बाद रूपाली ने मीडिया से कहा कि आज मैं जो भी हूं वह बाबा महाकाल का ही आशीर्वाद है। वर्ष 2020 में, मैं पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आई थी और इसी मंदिर में मुझे अनुपमा सीरियल करने का ऑफर मिला था। बाबा महाकाल से कुछ मांगने नहीं आई हूं, बल्कि उनका आशीर्वाद सदैव मुझ पर और पूरे परिवार पर बना रहे ऐसी कामना मैंने बाबा महाकाल से की है।
उन्होंने यह भी बताया कि पहले की तरह अब मेरे पास समय नहीं रहता, लेकिन फिर भी जैसे ही कुछ देर के लिए भी मुझे फुर्सत होती है मैं सीधे बाबा महाकाल के दरबार उनके दर्शन के लिए पहुंच जाती हूं।
#WATCH | Madhya Pradesh: Actor Rupali Ganguly attends the ‘Bhasma Aarti’ at Mahakaleshwar Temple in Ujjain. pic.twitter.com/IBJbVBzWJm
— ANI (@ANI) January 7, 2024
मप्र : इंदौर के बाल आश्रम की मान्यता रद्द, हैजा…
3 hours ago