Rupali Ganguly in Mahakal: बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई अनुपमा फेम रूपाली गांगूली, कहा- जब भी फुर्सत मिलती है भोलेनाथ बुला लेते हैं | Anupama Fame Rupali Ganguly attends 'Bhasma Aarti' at Mahakaleshwar Temple

Rupali Ganguly in Mahakal: बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई अनुपमा फेम रूपाली गांगूली, कहा- जब भी फुर्सत मिलती है भोलेनाथ बुला लेते हैं

Rupali Ganguly in Mahakal: बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई अनुपमा फेम रूपाली गांगूली, कहा- जब भी फुर्सत मिलती है भोलेनाथ बुला लेते हैं

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2024 / 09:30 AM IST
,
Published Date: January 7, 2024 9:28 am IST

उज्जैन: Rupali Ganguly in Mahakal देश की 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में इन दिनों फिल्मी कलाकरों और सेलिब्रिटियों का आना जाना बढ़ गया है। अपनी फिल्मों के रिलीज होने से पहले बाबा महाकाल के दरबार पहुंचकर कलाकार सफलता की कामना करते हैं। इसी कड़ी में आज यानि रविवार को टीवी कलाकार रूपाली गांगुली बाबा महाकाल के दरबार पहुंची। यहां रूपाली भस्म आरती में शामिल हुईं।

Read More: Veer Savarkar Mukti Shatabdi Yatra : स्वतंत्र वीर सावरकर मुक्ति शताब्दी यात्रा को रणदीप हुड्डा ने दिखाई हरी झंडी, कही ये बात

Rupali Ganguly in Mahakal वैसे तो रूपाली पहले भी कई बार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आ चुकीं हैं, लेकिन पहली बार भस्म आरती में शामिल हुई। रूपाली गांगूली का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती के एक एक पल को निहारतीं नजर आईं।

Read More: गुरु गोचर से खुलेंगे इन राशि वालों के तरक्की के रास्ते, कदम चुमेगी कामयाबी, घर पर होगी धन वर्षा

भस्म आरती करने के बाद रूपाली ने मीडिया से कहा कि आज मैं जो भी हूं वह बाबा महाकाल का ही आशीर्वाद है। वर्ष 2020 में, मैं पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आई थी और इसी मंदिर में मुझे अनुपमा सीरियल करने का ऑफर मिला था। बाबा महाकाल से कुछ मांगने नहीं आई हूं, बल्कि उनका आशीर्वाद सदैव मुझ पर और पूरे परिवार पर बना रहे ऐसी कामना मैंने बाबा महाकाल से की है।

Read More: CG Corona Update : छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा कोरोना, राजधानी रायपुर समेत इन जिलों में मिले नए मरीज

उन्होंने यह भी बताया कि पहले की तरह अब मेरे पास समय नहीं रहता, लेकिन फिर भी जैसे ही कुछ देर के लिए भी मुझे फुर्सत होती है मैं सीधे बाबा महाकाल के दरबार उनके दर्शन के लिए पहुंच जाती हूं।

Read More: Bhar Yatra in Ayodhya : श्री राम के ससुराल के ससुराल से आया ‘भार’, महासचिव चंपत राय ने कहा त्रेतायुग से हैं भारत-नेपाल के संबंध

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp