All schools of Ujjain district will open on Sunday as well order issued

All schools will open on Sunday : अब रविवार को भी खुलेंगे इस जिले के सभी स्कूल, प्रशासन ने जारी किया आदेश, जानें क्यों लिया ये फैसला

All schools will open on Sunday : 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इस दिन उज्जैन के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

Edited By :   Modified Date:  July 20, 2024 / 08:04 PM IST, Published Date : July 20, 2024/7:49 pm IST

इंद्रेश सूर्यवंशी, उज्जैन

उज्जैन। All schools will open on Sunday : 22 जुलाई का दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिन से सावन माह की शुरुआत हो रही है। सावन में और खासकर सावन सोमवार के दिन देश के कई शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जाती है। मंदिरों में भक्तों की भीड़ इतनी हो जाती है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई पुख्ता इंतजाम करने होते हैं। इस बीच, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भक्तों की भीड़ को देखते हुए स्कूलों को खास आदेश मिला है।

read more : धान बिक्री के बावजूद परेशान किसान..! अभी तक नहीं हुआ भुगतान, प्रशासन ने लगाई न्याय की गुहार

All schools will open on Sunday : बता दें कि 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इस दिन उज्जैन के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। प्राइमरी से लेकर हाई सेकेंडरी स्कूल में छुट्टी रहेगी। वहीं रविवार को स्कूल चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि जिला प्रशासन ने बैठक में ये बड़ा निर्णय लिया है। 22 जुलाई को बाबा महाकाल की सवारी निकलेगी जिस वजह से भक्तों की भीड़ भी बढ़ेगी।

 

प्रशासन ने जारी किया ये आदेश

इस आदेश की बात की जाए तो इसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में दिनांक 20 जुलाई 2024 शनिवार एवं दिनांक 21 जुलाई 2024 रविवार को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कारण 21/07/2024 रविवार का अवकाश नहीं होगा। महाकालेश्वर भगवान की श्रावण सोमवार की प्रथम सवारी के मद्देनजर उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 22/7/2024 सोमवार को अवकाश घोषित किया जाता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp