उज्जैनः Ujjain News मध्यप्रदेश के उज्जैन में प्रेम-प्रसंग के एक मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि लोग हिंसा पर उतर आए और इसमें एक युवक कि मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। युवक की मौत के बाद परिजनों ने मृतक की लाश थाने पर रख हंगामा कर दिया। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने समझाया। इसके बाद परिजन वापस लौटे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला जिले के बड़नगर के ग्राम लिखोदा का है।
Ujjain News मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही रहने वाले एक विशेष समुदाय के दो परिवार के युवक और युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके बारे में परिवार को पता चल गया। दोनों पक्षों के बीच सुलह भी हो गई थी। लेकिन दो दिन पहले युवक ने युवती को धमकाया। इस बात से नाराज होकर युवती के परिवार वाले बात करने पहुंचे, लेकिन विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी। एक-दूसरे पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। एक युवक की मौत हो गई। 9 लोग घायल हैं।
फिलहाल, इस पूरे विवाद मेंपुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज की है। एक पक्ष की रिपोर्ट पर 10 लोग और दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।