उज्जैन। Ujjain Mahakal Lok मध्य प्रदेश में रविवार को तेज आंधी तूफान ने पूरे प्रदेश में तबाही मचाया है। वहीं उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिन में ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे की छह मूर्तियां रविवार दोपहर आयी तेज आंधी के चलते गिरकर क्षतिग्रस्त हो गईं। हालंकि इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। MP कांग्रेस ने मामले की जांच को लेकर कमेटी गठित की है। जांच कमेटी में सज्जन सिंह वर्मा, रामलाल मालवीय, दिलीप गुर्जर शोभा ओझा, महेश परमार, मुरली मोरवाल, केके मिश्रा शामिल है।
Read More: इन तीन राशियों पर बरसेगी महादेव की कृपा, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी…
Ujjain Mahakal Lok श्री महाकाल लोक में क्षतिग्रस्त हुई मूर्तियां को प्रतिस्थापित करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। आपकों बता दें कि यहां कुल 190 मुर्तियां है। जिसमें 6 मूर्तियों को नुकसान पहुंचा है। कांग्रेस ने 7 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ महीने पहले 900 मीटर लंबे ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे के पहले चरण का लोकार्पण किया था। कुल 856 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के पहले चरण में ‘श्री महाकाल लोक’ को 351 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।