छतरपुर : Two youths died in a road accident : जिले से सड़क हादसे की एक खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लकेर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Two youths died in a road accident : मिली जानकारी के अनुसार, शादी में वीडियो ग्राफी का काम करने वाले दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की जानकररी मिलते ही लवकुशनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना लवकुशनगर थाना के महोबा रोड मजार के पास हुई है।