श्योपुर (मध्यप्रदेश), 18 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में पानी से भरी खदान में मंगलवार को नहाने गए 17 साल के दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के चंदेली गांव में यह हादसा हुआ है।
विजयपुर पुलिस थाना के प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि दोनों किशोर पानी से भरी खुली खदान में नहा रहे थे तभी उनमें से एक गहरे पानी में चला गया।
उन्होंने बताया कि दूसरा लड़का अपने दोस्त को बचाने के लिए गया, लेकिन वे दोनों ही डूब गए।
शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद अन्य लड़कों ने ग्रामीणों और पुलिस को इसकी सूचना दी और छह घंटे के अभियान के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान निखिल गौड़ और हितेंद्र जादौन के रूप में हुई है और वे इकलोद गांव के निवासी थे। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भाषा प्रीति धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)