महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने की घटना में दो पुलिसकर्मी, दो नगर निगम कर्मचारी और मंदिर अधिकारी निलंबित

महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने की घटना में दो पुलिसकर्मी, दो नगर निगम कर्मचारी और मंदिर अधिकारी निलंबित

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 09:24 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 09:24 PM IST

उज्जैन, 29 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने की घटना में दो पुलिसकर्मियों, दो नगर निगम कर्मचारियों और एक मंदिर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

महाकाल मंदिर के सामने एक इमारत की चारदीवारी का एक हिस्सा शुक्रवार शाम भारी बारिश के कारण गिर गया। इस घटना में अजय योगी (27) और फरहीन राठौड़ (22) की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए, घटना के दौरान पीड़ित अपनी अस्थायी दुकान समेट रहे थे।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया, ‘‘महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा और बीट प्रभारी उपनिरीक्षक भरत सिंह निगवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया दोनों अपने क्षेत्र की निगरानी में लापरवाह पाए गए।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर उज्जैन नगर निगम प्रमुख आशीष पाठक ने उप अभियंता गोपाल बोयात और अतिक्रमण रोधी दल के प्रभारी मनीष बाली को निलंबित कर दिया है।

निलंबन आदेश में कहा गया है कि दोनों को महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने का काम सौंपा गया था, लेकिन वे अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहे।

निलंबित होने वाले पांचवें व्यक्ति महाकालेश्वर मंदिर के सुरक्षा अधिकारी प्लाटून कमांडर (होमगार्ड) दिलीप बामणिया हैं ।

कलेक्टर ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद शनिवार को महाकाल मंदिर के आसपास अतिक्रमण एवं अस्थायी दुकानों को हटा दिया गया।

भाषा रंजन प्रशांत

प्रशांत