मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 04:17 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 04:17 PM IST

बैतूल (मप्र), 25 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसपर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कोतवाली थाने के प्रभारी रविकांत देहरिया ने बताया कि शुक्रवार रात सोनाघाटी क्षेत्र में यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि रूपेश उकाडले (28) और शिवशंकर बारस्कर (38) नामक ये दोनों व्यक्ति एक ढाबे से लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि इस हादसे के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है तथा टक्कर मारने वाले वाहन के चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप