मध्यप्रदेश के मुरैना में नहर में डूबने से दो नाबालिगों की मौत

मध्यप्रदेश के मुरैना में नहर में डूबने से दो नाबालिगों की मौत

मध्यप्रदेश के मुरैना में नहर में डूबने से दो नाबालिगों की मौत
Modified Date: March 31, 2025 / 12:36 pm IST
Published Date: March 31, 2025 12:36 pm IST

मुरैना (मध्यप्रदेश), 31 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नहर में नहाते समय दो नाबालिग चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम जिले के सबलगढ़ कस्बे के पास देवगढ़ नहर में हुई।

सबलगढ़ थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने बताया कि 15 वर्षीय एक लड़का नहर के बीच में चला गया और गहरे पानी में डूबने लगा तभी उसके 16 वर्षीय चचेरे भाई ने उसे कोशिश की, लेकिन वह भी डूब गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई।

परमार ने बताया कि मृतक कुलहोली गांव के निवासी थे। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा सं दिमो खारी

खारी


लेखक के बारे में