टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश), 24 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ शहर में बुधवार तड़के एक रिहायशी इमारत में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना घनी आबादी वाले कटरा बाजार इलाके में हुई।
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि रिहायशी इमारत में मनोज जैन की कपड़े की दुकान व गोदाम था।जैन ऊपरी मंजिल पर रहते थे, जबकि उनके चाचा अपनी पत्नी के साथ घर के एक हिस्से में रहते थे।
बुधवार तड़के बारिश के बीच जैन की दुकान में आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग और धुआं देखकर कुछ राहगीर और स्थानीय निवासी मौके पर जमा हो गए और जैन को जगाया।
उन्होंने बताया कि जैन घर के पिछले दरवाजे से भागकर बाहर आ गए, लेकिन उनके चाचा देवेंद्र जैन और उनकी पत्नी सुलोचना बाहर नहीं आ सके और पूरी इमारत में आग लगने के कारण उनकी जलकर मौत हो गई।
आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन संदेह है कि यह शॉर्ट सर्किट का नतीजा थी।
उन्होंने बताया कि पड़ोसी शहरों से बुलाई गई पांच दमकल गाड़ियों द्वारा छह घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
भाषा सं दिमो नरेश
नरेश