मप्र के बांधवगढ़ अभयारण्य में बाघ के हमले में वन विभाग के दो कर्मचारी घायल

मप्र के बांधवगढ़ अभयारण्य में बाघ के हमले में वन विभाग के दो कर्मचारी घायल

  •  
  • Publish Date - March 3, 2024 / 01:46 PM IST,
    Updated On - March 3, 2024 / 01:46 PM IST

उमरिया, तीन मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में एक बाघ के हमले में वन विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना हाल में क्षेत्रीय लड़ाई में एक बाघ की मौत के बाद एक घायल बाघ की तलाश के दौरान शनिवार को हुई।

वन विभाग के उपमंडल अधिकारी फतह सिंह निनामा ने बताया कि घायल बाघ की तलाश कर रहे एक दल पर बीटीआर के पनपाठा रेंज में बाघ ने हमला किया और इसमें दो कर्मचारी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि वे घास के सूखने और बाघ के उसमें छिपने के कारण इलाके में बाघ की मौजूदगी को भांप नहीं सके।

अधिकारी ने कहा कि दोनों घायल कर्मचारियों का मानपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा है।

राज्य में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना समेत कई बाघ अभयारण्य हैं।

भाषा

गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल