मिशन 2023 को लेकर एक्टिव मोड में कांग्रेस, सह प्रभारी का दो दिवसीय दौरा

MP tour of Congress co-in-charge: मिशन 2023 को लेकर एक्टिव मोड में कांग्रेस, सह प्रभारी का दो दिवसीय दौरा, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - July 31, 2022 / 09:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

MP tour of Congress co-in-charge: भोपाल। मध्य प्रदेश निगम चुनाव के परिणाम आने के बाद पार्टियां अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। तो वहीं मिशन 2023 के पहले कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है। आज कांग्रेस के सह प्रभारी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। यहां वे 5 जिलों के संगठन की बैठक लेंगे और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे। आज मित्तल देवास, शाजापुर, होशंगाबाद, हरदा और बैतूल के जिलों की बैठक लेंगे।

ये भी पढ़ें- मौसम में हो रहा बड़ा बदलाव, इन समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना

पदयात्रा को लेकर बनाई जाएगी रणनीति

MP tour of Congress co-in-charge: कांग्रेस के सह प्रभारी के साथ होने जा रही इस बैठक में जिलाध्यक्ष और सेवादल के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 9 अगस्त से शुरू होने जा रही कांग्रेस की पदयात्रा को लेकर भी चर्चा करेंगे साथ ही पैदल यात्रा को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी। गौरतलब है कि जिलों में पदयात्रा निकालने का फैसला उदयपुर शिविर में लिया गया था। जिसके बाद कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में मोर्चा खोलने जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें