मप्र के बुरहानपुर में दो देशी पिस्तौल जब्त, तीन गिरफ्तार

मप्र के बुरहानपुर में दो देशी पिस्तौल जब्त, तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 08:56 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 08:56 PM IST

भोपाल, 15 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और दो देशी पिस्तौल, बंदूक की करीब 900 नाल और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य पुर्जे जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि ये आग्नेयास्त्र और हथियार बनाने की सामग्री गुजरात के सूरत से मंगलवार को एक निजी बस में आठ अलग-अलग पार्सल में लाई गयी थी।

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को पकड़ा, जिनके पास से 899 बंदूक की नाल और 451 शटर पाइप बरामद हुई, जिनका इस्तेमाल बंदूक बनाने में किया जाता है।

पाटीदार ने बताया कि तीनों आरोपियों के पास से दो देशी पिस्तौल भी बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान हरपाल सिंह (32), वारिस अली (30) और सैयद आरिफ (34) के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें पिस्तौल और बंदूक बनाने का सामान सूरत से मिला था।

उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश