ग्वालियर: Gwalior Crime News मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कार और बाइक सवारों ने तीन भाइयों पर खुलेआम हमला कर दिया और दो भाइयों को अगवा कर ले गए। वहीं एक भाई भागकर अपनी जान बचाई है। जिसके बाद तीसरे भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस हकरत में आई और दोनों अगवा भाइयों को बदमाशों से छुड़ा लिया गया।
Gwalior Crime News किडनैप की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और बदमाशों पर दबाव बनाकर दोनों अगवा किए हुए भाइयों को छुड़ा लिया गया। लेकिन सभी कार और बाइक सवार बदमाश भागने में सफल रहें। वहीं पुलिस एक लड़की के मोबाइल गुम होने से उपजे विवाद को इस घटना की वजह बता रही है। साथ ही बदमाशों की संख्या 3 से 4 होने का दावा कर रही है। मगर घटना का वायरल वीडियो पुलिस के दावे पर सवाल खड़े कर रहा है।
दरअसल श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील में रहने वाले दो भाई लालू यादव और सोनू यादव ग्वालियर में रहकर पढ़ाई करते हैं। दोनों फूलबाग परिक्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। उनका भाई ध्यानेंद्र ग्वालियर आया था, जिसे घुमाने वे पड़ाव थाना अंतर्गत इटालियन गार्डन लाए थे। पार्क में घूमने के बाद जब तीनों भाई लौट रहे थे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार रेड कलर की कार ने उन्हें टक्कर मारकर गिरा दिया और कार में से उतरे बदमाशों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
इस बीच कार सवार बदमाशों के अन्य साथी भी दो बाईकों पर सवार होकर आ धमके। मारपीट के दौरान ध्यानेंद्र बदमाशों के चंगुल से बचकर भाग निकला। जबकि लालू और सोनू को बदमाश कार में डालकर ले गए। घटना का 11 सैकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें 5 से ज्यादा बदमाश दोनों भाइयों को जबरदस्ती कार में बैठाकर ले जाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वहीं बदमाशों के चंगुल से बचकर थाने पहुंचे ध्यानेंद्र ने अपने दोनों भाइयों को अगुवा किए जाने की सूचना पुलिस को दी और मदद की गुहार लगाई।
वहीं दो भाइयों की किडनैपिंग की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव अधीनस्थ अधिकारियों के साथ थाने पहुंच गए। त्वरित कार्रवाई करते हुए में शहर में नाकाबंदी कर दी गई, रेड कलर की कार की तलाश की जाने लगी। इसी बीच दबाव बढ़ता देख बदमाश, दोनों भाइयों को छोड़कर भाग निकले। एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह का कहना है कि दो छात्रों को अगुवा किए जाने का मामला सामने आया है। घटना लड़की को लेकर हुई है। घटना की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और दोनों पक्ष परिचित हैं। इस मामले में सीएसपी पड़ाव सर्किल अशोक जादौन का कहना है कि दो लड़कों की किडनैपिंग का मामला सामने आया है।