विदिशा : Vidisha Accident News : आज शाम भोपाल सागर हाईवे पर ग्राम हिरनई के नजदीक एक बड़ा हादसा आया जहां एक लोडिंग वाहन ने सामने से आ रही दो बाइक को टक्कर मार दी दोनों बाइक पर 3-3 युवक सवार थे। सभी 6 घायलों को विदिशा जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो घायलों को एक एंबुलेंस की मदद से पहले जिला अस्पताल भेजा गया था उनमें से एक युवक की मौत हो चुकी है जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।
Vidisha Accident News : सिविल लाइन थाना टीआई शाहबाज खान ने बताया कि हादसा ग्राम हिरनई के मोड पर हुआ है। यहां एक लोडिंग वाहन जो सागर से भोपाल की ओर जा रहा था, सामने विदिशा से ग्यारसपुर की ओर जा रही दो बाइक को टक्कर मार दीl दोनों बाईको पर सवार कुल 6 युवक घायल हुए हैं जिनमे से एक युवक की मौत होने की पुष्टि भी थाना प्रभारी ने की है। फिलहाल मृतक और घायलों के नाम सामने नहीं आ पाए हैं।
यह भी पढ़ें : Farmer Protest 2024 : घमासान के पीछे क्या? दिल्ली की आग.. MP-CG तक आंच
Follow us on your favorite platform: