Agle 24 Ghante Madhya Pradesh me jordar barish | MP Weather Latest Update

MP Weather Update : एमपी में दो बड़े सिस्टम सक्रिय..! अगले 24 घंटे जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

MP Weather Latest Update : आज रतलाम, मंदसौर, नीमच और गुना में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। MP Ki Mausam Jankari in Hindi

Edited By :   |  

Reported By: Dushyant parashar

Modified Date:  August 4, 2024 / 08:04 PM IST, Published Date : August 4, 2024/7:53 pm IST

MP Weather Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में एक्टिव दो बड़े सिस्टम अगले 24 घंटे में खूब बारिश कराएंगे। तो, भोपाल में तड़के से बारिश हो रही है। इंदौर समेत 31 जिलों में भी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम लो प्रेशर एरिया में बदल गया है। मानसून ट्रफ भी एक्टिव है। आज भी दोनों की सिस्टम की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिलेगी।

read more : Accident News : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा..! एक ही परिवार के 4 लोगों ने तोड़ा दम, एमपी के रहने वाले हैं सभी मृतक 

MP Weather Update : आज रतलाम, मंदसौर, नीमच और गुना में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। सीहोर, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और सागर जिलों में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा पानी गिरने का अनुमान है।

भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है। तो वहीं, शाजापुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, मैहर और पांढुर्णा में हल्की बारिश का दौर रहेगा।

 

वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए हैं। ऐसे में लोगों को सीधे तौर पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन सतत निगरानी के साथ ही राहत और बचाव के कार्य में जुटा हुआ है। अगर पूरे प्रदेश के हालातों पर नजर डालें तो आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं।

कहां कितनी बारिश हुई?

– प्रदेश में 03 अगस्त तक 548.9 मि.मी. वर्षा, औसत से 14% अधिक…

– आगामी 3 दिनों तक अति भारी और भारी वर्षा का अनुमान…

– प्रदेश के ज्यादातर सिंचाई डेम अभी 60-80% के आस-पास भरे…

– लगातार बारिश के चलते लगभग सभी डैम के गेट खोले गए…

– अब तक कुल 200 जनहानि, लगभग 641 पशुहानि हुई…

– 206 मकान क्षतिग्रस्त, 2403 मकानों में आंशिक हानि की सूचना…

– वर्तमान में फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ…

– कटनी में 2, सागर में 1 कैम्प संचालित, 315 लोगों को रखा गया…

– हरदा के हंडिया रास्ते पर बने रपटों पर पानी होने से मार्ग बंद…

– रायसेन में नाले में 02 लोगों के बहने की सूचना, सर्चिग जारी…

– खरगोन में 1 के नर्मदा नदी में डूबने की सूचना, रेस्क्यू जारी…

– सीहोर का ग्राम छिदगाव काछी से चमेटी मार्ग बंद…

– नर्मदा नदी में 01 महिला के कूदने की सूचना, सर्चिग जारी…

– रीवा में दीवार गिरने से 04 बच्चों की मृत्यु, 2 घायल…

– जंगली इलाके में फंसे 12 लोगों को SDERF ने सुरक्षित निकाला…

– भोपाल में NDRF कार्यालय की बाउड्रीवाल गिरी, जनहानि नहीं…

– उमरिया में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना, सर्चिग जारी…

– छिंदवाड़ा की पेंच नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना, सर्चिंग जारी…

– सिंगरौली में जलभराव में फंसे 25 लोगों को SDERF ने सुरक्षित निकाला…

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp