मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सुरंग के अंदर ट्रक में आग लगी; कोई हताहत नहीं

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सुरंग के अंदर ट्रक में आग लगी; कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 06:54 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 06:54 PM IST

रीवा (मध्यप्रदेश), 24 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रीवा जिले को सीधी जिले से जोड़ने वाली प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग को पार करते समय बृहस्पतिवार को एक ट्रक में आग लग गई, जिससे धुंए का गुबार उठने के कारण अफरा-तफरी मच गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 2.28 किलोमीटर लंबी सुरंग से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि सुरंग रीवा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है।

अधिकारी ने बताया कि दोपहर में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची।

मोहनिया पुलिस चौकी प्रभारी सुनील पांडे ने बताया कि सुरंग के अंदर मौजूद वाहन चालकों ने घने धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन