पुलिस की भी फटी रह गई आंखें, जब पति, पत्नी और गोदी ली हुई बेटी को कमरे में देखा इस हाल में

पति, पत्नी और गोदी ली हुई बेटी को कमरे में देखा इस हाल में! triple murder in Gwalior : Found dead body of husband, wife and adopted daughter

  •  
  • Publish Date - September 7, 2021 / 12:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

ग्वालियर: शहर के मुरार थाने क्षेत्र के तिकोनिया इलाके में ट्रिपल मर्डर की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची मुरार पुलिस ने तुरंत एसएसएल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को बुलवाया। एक साथ तीन लोगों के शव मिलने पर एसपी अमित सांघी भी घटना स्थल पर पहुंचे।

Read More: Exclusive: कंडम हुई ‘Dial-100’ सेवा, भुगतान नहीं होने पर गाड़ियां खड़ी करा रहे गैरेज मालिक

दरअसल, मुरार क्षेत्र के तिकोनिया में दो मंजिला भवन की पहली मंजिल पर जगदीश पाल, पत्नी सरोज और गोद ली हुई बेटी कृति के साथ रहते थे। सोमवार को तीनों अपने कमरे में मृत मिले हैं। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मौत की जांच में जुटी है, जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

Read More: सड़क हादसों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रायगढ़ जिले में 8 महीने में 435 हादसों में 258 लोगों की मौत

Police की भी फटी रह गई आंखें, जब पति, पत्नी और गोदी ली हुई बेटी को कमरे में देखा इस हाल में