मध्य प्रदेश में जमीन विवाद के लेकर आदिवासी व्यक्ति पर हमला; तीन लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में जमीन विवाद के लेकर आदिवासी व्यक्ति पर हमला; तीन लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में जमीन विवाद के लेकर आदिवासी व्यक्ति पर हमला; तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: February 16, 2024 / 10:58 pm IST
Published Date: February 16, 2024 10:58 pm IST

सतना (मप्र), 16 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के सतना शहर में जमीन को लेकर हुये विवाद के बाद एक परिवार के तीन लोगों ने एक आदिवासी व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पीड़ित की जमीन पर उस परिवार ने किराने की दुकान बना ली थी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

घटना 14 फरवरी को शहर के घूरडांग इलाके की है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने आरोपियों से अपनी मां से संबंधित पट्टे की जमीन वापस मांगी थी।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ जमीन वापस मांगने पर तीनों ने आदिवासी व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट की।’’

कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि पीड़ित संतोष कोल (37) की शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान नवल सिंह और उनके दो बेटे रत्नेश सिंह तथा ज्ञानेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के पैर में फ्रैक्चर आया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भाषा सं दिमो खारी

खारी


लेखक के बारे में