Travel allowance of government employees will double in MP

TA Hike : सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले! TA होगा दोगुना, अब बढ़कर मिलेंगे पैसे

Travel allowance of government employees will double in MP: TA यानी यात्रा भत्ता 48 रुपए से बढ़कर 96 रुपए हो जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: April 20, 2023 / 07:18 AM IST
,
Published Date: April 20, 2023 7:17 am IST

Travel allowance of government employees will double in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विस चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार जनता और कर्मचारियों को नई योजनाओं का लाभ दे रही है। एक ओर जहां महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की तो वहीं दूसरी ओर अब सरकारी कर्मचारियों के भत्ते को दोगुना करने पर भी मंथन किया जा रहा है। इस मामले में सरकार द्वारा इसी साल 25 जनवरी को गठित की गई समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट जल्द सरकार को सौंपी जाएगी।

read more : इन राशियों की चमकने वाली है किस्मत, जातकों का होगा भाग्योदय, नहीं होगी धन-दौलत की कमी

Travel allowance of government employees will double in MP : सूत्रों के मुताबिक समिति ने रिपोर्ट में भत्तों को दोगुना करने की सिफारिश की है। यदि सिफारिश मान ली जाती है तो सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला टीए यानी यात्रा भत्ता 48 रुपए से बढ़कर 96 रुपए हो जाएगा।

read more : MP Covid-19 : मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट…! पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 67 नए केस, 7.8 पहुंचा पॉजिटिविटी रेट 

Travel allowance of government employees will double in MP : 2013 से बंद वाहन भत्ता भी देने की बात है। वाहन भत्ता पहले 15 रुपए मिलता था, जो बढ़कर 30 रुपए हो जाएगा। प्रदेश में छठवां वेतनमान 1 जनवरी 2006 से लागू किया गया, लेकिन अभी 17 साल पहले तय दरों के हिसाब से भत्ते दिए जा रहे हैं। इसके बाद 2016 में 7वां वेतनमान लागू किया गया। इसमें वेतन का पुनरीक्षण तो कर दिया, लेकिन भत्तों का पुनरीक्षण नहीं किया। इसीलिए राज्य सरकार ने कमेटी का गठन किया था।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 

 
Flowers