भोपाल। Teachers Transfer : मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में स्कूल शिक्षा और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने रविवार को बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग की नई ऑनलाइन स्थानांतरण नीति से पारदर्शिता पूर्ण स्थानांतरण हुए हैं। बताया जा रहा है कि हजारों शिक्षकों को बिना कहीं भटके, सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर अपनी मनचाही जगह पर स्थानांतरण मिला है। इसके अलावा आपको बता दें कि सभी शिक्षकों को 5 नवंबर तक नई जगह ज्वाइन करना होगा। 43,118 टीचर्स ने ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन लिए किया आवेदन था।
मिली जानकारी के अनुसार जनसम्पर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने बताया कि राज्य मंत्री परमार के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने 22 अक्टूबर 2022 को नई स्थानांतरण नीति 2022 के तहत हजारों शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें स्कूल एजुकेशन पोर्टल पर 43 हज़ार 118 पूर्ण रूप से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार 9 हज़ार 681 प्राथमिक शिक्षक, 8 हज़ार 96 माध्यमिक शिक्षक, 3 हज़ार 835 उच्च माध्यमिक शिक्षक और अन्य एक हज़ार 923 शिक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं।
Read More : एक ही परिवार के 3 लोगों ने निगला जहर, पिता-पुत्र की मौत
ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया की विशेषता यह रही कि इसमें 70 प्रतिशत शिक्षकों को उनके द्वारा चाहे गए पहले एवं दूसरे विकल्प वाले स्थान पर स्थानांतरण मिला है। वहीं 86 प्रतिशत शिक्षकों को पहले से पाँचवे विकल्प के बीच उपलब्ध स्थान प्राप्त हुए हैं। इसमें 944 शिक्षकों के म्यूचुअल ट्रांसफर हुए हैं।