Train Cancel List

Train Cancel: पैसेंजर्स ध्यान दें! आज से 12 मार्च तक ये ट्रेन रहेंगी रद्द, यहां चेक करें लिस्ट

Train Cancel List यात्रियों के काम की खबर,27 फरवरी से 12 मार्च तक रद्द रहेंगी ट्रेन, बिलासपुर मंडल में नॉन इंटलॉकिंग के चलते परिचालन प्रभावित

Edited By :  
Modified Date: February 27, 2024 / 09:55 AM IST
,
Published Date: February 27, 2024 9:55 am IST

Train Cancel: भोपाल। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे आधुनिकरण के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिलासपुर मंडल में नॉन इंटलॉकिंग के चलते 27 फरवरी से 12 मार्च तक कई रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। भोपाल मंडल की 6 गाड़िया रद्द की गई है। तो अगर आप भी ट्रेन से सफर कर कहीं जाने का प्लान बना रहें है तो एक ये लिस्ट कर लें, कि कही आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हो गई।

– 27 फरवरी से 12 मार्च तक ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रहेगी रद्द।- Bhopal-Bilaspur Express canceled
– 28 फरवरी से 12 मार्च तक गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द। – Bilaspur-Bhopal Express canceled
– 28 फरवरी से 11 मार्च तक गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द। – Indore-Bilaspur Narmada Express cancelled.
– 27 फरवरी से 10 मार्च तक गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द। – Bilaspur-Indore Narmada Express cancelled.
– 3 मार्च और 10 मार्च को गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द। – Durg-Ajmer Express canceled.
– 4 मार्च और 11 मार्च को गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस भी रद्द। – Ajmer-Durg Express also canceled.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नेता प्रतिपक्ष का काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत, कई घायल

ये भी पढ़ें- MP Weather Today: घर से निकलने से पहले चेक कर ले मौसम का हाल, इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers