Today’s program of CM Dr. Mohan Yadav : भोपाल। मध्यप्रदेश को 19वें मुखिया के रूप में डॉ. मोहन यादव मिल चुके हैं। जब से सीएम मोहन यादव ने शपथ ली है तब से वह एक्शन मोड में नजर आ रहे है। शपथ के बाद से ही उन्होंने कई फैसले लिए है। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर कई विभागों की जानकारी ली। बता दें कि अब एमपी के नए सीएम डॉ. मोहन यादव 24 घंटे जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो की टीम व राज्य की पुलिस को तैनात किया जा चुका है। इसी के साथ यहां देखें सीएम डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रमों का आज का शेड्यूल।
बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में 36 एनएसजी कमांडो, दो एसपी, दो एएसपी, चार डीएसपी, विशेष सुरक्षा बल के जवान और राज्य पुलिस के हथियारबंद जवान भी 24 घंटे पहरे के लिए तैनात किए गए हैं। उनके साथ 14 से 18 वाहनों का काफिला चलेगा और उसमें एक बुलेट प्रूफ कार में सीएम सवार रहेंगे।