Today News Live Update 16 September: मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई जिलों के हालत बिगड़ गए हैं। राज्य के सभी प्रमुख बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। महाकाल की नगरी उज्जैन में शुक्रवार से जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, इंदौर में इस सीजन की सबसे ज्यादा बरसात एक ही दिन में हुई है। इंदौर में लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। इंदौर जिले में जारी भारी बारिश के बाद प्रशासन ने पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर फंसे 200 से ज्यादा लोगों की जान बचाई, जबकि निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी इलैयाराजा टी. ने बताया, पिछले 24 घंटे में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और होमगार्ड की मदद से 200 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई है। ये लोग भारी बारिश के बाद अलग-अलग स्थानों पर फंस गए थे।
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
5 hours ago