MP’s Supplementary Budget 2024 Will be Presented Today: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। राज्यपाल के अभिभाषण पर कृत्यगता पेश किया जाएगा। आज सरकार सप्लीमेंट्री बजट भी पेश करेगी। इसके बाद 12 फरवरी को लेखानुदान बजट पेश होगा। आज का सत्र हंगामेदार होने के आसार है। हरदा मामले को लेकर आज सदन में विपक्ष का हंगामा भी हो सकता है। सरकार 04 माह के खर्चे के लिए बजट का प्रावधान करेगी। आज 2 ध्यान आकर्षण और 13 आवेदन पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रश्नोत्तर काल में सवाल जवाब होंगे।
MP’s Supplementary Budget 2024 Will be Presented Today: सदन में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विभागीय मांगों का लेखा-जोखा रखेंगे। ये संशोधन विधेयक ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पेश करेंगे। हरदा फटाका फैक्ट्री मामले को लेकर विपक्ष स्थगन प्रस्ताव ला सकता है। विधानसभा में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2023-2024 का अनुपूरक अनुमान बजट पेश करेंगे। आज सदन की कार्यवाही में शआमिल होने के लिए सीएम डॉक्टर मोहन यादव सुबह 10.30 बजे विधानसभा पहुंचेंगे।
MP’s Supplementary Budget 2024 Will be Presented Today: विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सत्र के हंगामेदार होने के आसार है। आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। सदन में विपक्ष हरदा पटाखा विस्फोटक मुद्दे पर घेरेगा। इसके साथ ध्यानाकर्षण में किसानों की पाला और तुषार से नष्ट फसल का मुद्दा गूजेंगा। जल गुणवत्ता निगरानी प्रयोगशालाओं में अनियमितता और विधायक महेश परमार प्रदेश में स्थापित जल गुणवत्ता और निगरानी प्रयोगशाला में अनीता होने पर PHE मंत्री का ध्यान आकर्षण करेंगे।
Follow us on your favorite platform:
Digital Arrest News: MP के इस जिले का किसान हुआ…
2 hours ago