Khelo India Youth Games
second day of Khelo India Youth Games 2023: भोपाल :मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश में अगले 13 दिनों तक 27 खेलों में छह हजार से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा लेंगे। बता दें कि आज प्रदेश के अलग अलग शहरो में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया गया है। जिसमे अलग अलग खेल खेले जाएंगे। बता दें कि आज भोपाल में बॉक्सिंग, बॉलीवॉल का खेल होगा तो वही इंदौर में बास्केटबॉल,टेलब टेनिस के होंगे मुकाबले।
यह भी पढ़े : धान खरीदी का आज आखिरी दिन, BJP नेता संदीप शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
6000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है
second day of Khelo India Youth Games 2023: इसके साथ ही जबलपुर में तीरंदाजी और खो – खो में खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर। तो वही ग्वालियर में बैडमिंटन के होंगे मुकाबले। इस मुकाबले में करीबन 6000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। तो वही प्रदेश के 470 खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे ।खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ये पांचवा संस्करण हैं । जिसका आयोजन मध्य प्रदेश में किया गया है ।
यह भी पढ़े : कमजोर वैश्विक रूझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में आई गिरावट
8 शहरो में हुआ खेलों का आयोजन
second day of Khelo India Youth Games 2023: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अतिरिक्त इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, मंडला, बालाघाट और खरगोन में अलग-अलग खेल आयोजित होंगे। भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉकि्संग, शूटिंग, क्याकिंग-कैनोइंग, रोइंग, वॉलीबाल, जूडो और तैराकी के मुकाबले होने वाले है। खेलो इंडिया योजना पूरे देश में खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास करती है। ताकि खिलाड़ी अपनी काबिलियत और हुनर को दिखा सके ।