भोपाल। MP Assembly Winter Session 2024 : मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। इस बार शीतकालीन सत्र लगातार हंगामे के चलते सुर्खियों में बना रहा। आज अंतिम दिन भी विपक्ष हंगामा कर सकता है। विधानसभा का सत्र लंबे समय बाद समय तक चला है। वहीं गुरुवार को सदन में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष वेतन भत्ता संशोधन विधेयक पास हुआ।
बता दें कि गुरुवार को सदन में खाद के मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी में तीखी तकरार देखी गई. नियम 139 के तहत लोकमहत्व के विषय पर चर्चा शुरू हुई जिसमें मध्यप्रदेश में किसानों को रबी फसल के लिए खाद नही मिलने से उत्पन्न स्थिति के सम्बंध में चर्चा की गई।