MP Budget Session 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है। दो दिन की छुट्टी के बाद आज फिर विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। आज सदन में विपक्ष एक बार फिर विकास को लेकर कई तरह के मुद्दे उठाएगा। सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के आक्रमक तेवर दिखेंगे। सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी। आज फिर विधानसभा हंगामेदार होने के आसार है।
MP Budget Session 2024: प्रदेश सरकार आज विधानसभा में वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेगी। गौरतलब है कि सरकार लोकसभा चुनाव के बाद जुलाई में पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी। आज विभागों को अप्रैल से जुलाई 2024 तक विभिन्न योजनाओं में राशि व्यय करने के लिए आवंटित की जाएगी। उप मुख्यमंत्री वित्त जगदीश देवड़ा लेखानुदान प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान उनका भाषण होगा साथ ही वह प्रदेश के वित्तिय स्थिति का ब्यौरा रखेंगे। आज लेखानुदान में विभागों और योजनाओं के लिए अंशदान रखा जाएगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : शहडोल में बाघ के हमले में व्यक्ति की…
2 hours ago