Amarwara By-Election 2024 : अमरवाड़ा सीट पर आज थमेगा चुनाव शोर, अंतिम दिन दिग्गज दिखाएंगे दमखम, CM मोहन यादव भी यहां लेंगे सभा

अमरवाड़ा सीट पर आज थमेगा चुनाव शोर, अंतिम दिन दिग्गज दिखाएंगे दमखम, Today is last day of election campaign in Amarwara by-election

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 07:21 AM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 07:21 AM IST

भोपालः Amarwara by-election मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। यहां मतदान की तारीख करीब आ गई है। इस जीत को जीतने सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज यहां प्रचार का अंतिम दिन है। प्रचार के आखिरी दिन यहां कई दिग्गज सभा करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव भी यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे एक रोड में भी शामिल होंगे।

Read More : Mohan Cabinet Expansion: आज होगा कैबिनेट का विस्तार! कांग्रेस से बीजेपी में आए इस नेता को मिलेगा इनाम, लेंगे मंत्री पद की शपथ 

बता दें कि अमरवाड़ा की सीट से कांग्रेस के धीरन शाह, बीजेपी के कमलेश शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देव रावेन भलावी मैदान में हैं। बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार की कमान अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संभाल रखी है। इधर कांग्रेस की ओर पीसीसी चीफ जीतु पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ नाथ सहित अन्य दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है।

Read More : Today Horoscope: आज ये राशि वाले करेंगे जमकर मौज, भगवान शिव की कृपा से बरसेगा पैसा, शत्रुओं से मिलेगी मुक्ति 

गोंगपा के कैंडिडेट ने मुकाबले को बनाया त्रिकोणीय

Amarwara by-election अमरवाड़ा विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तीसरी बड़ी ताकत है। 2003 में गोंगपा के मनमोहन शाह बट्‌टी इस सीट से चुनाव जीते थे। इसके बाद से गोंगपा इस सीट को जीत तो नहीं पाई लेकिन हर चुनाव में उसने लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया। 2008 में बट्‌टी इस सीट पर दूसरे स्थान पर रहे तो 2013 के चुनाव में वे तीसरे नंबर पर रहे। 2018 के चुनाव में गोंगपा की वजह से बीजेपी का प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा था और मनमोहन शाह बट्‌टी दूसरे नंबर पर थे। कोरोना काल में मनमोहन शाह बट्टी के निधन के बाद उनकी बेटी मोनिका शाह बट्टी ने बीजेपी जॉइन की और 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा। हालांकि, इस चुनाव में कमलेश शाह ही जीते। गोंगपा से 27 वर्षीय देवीराम उर्फ देव रावेन भलावी ने चुनाव लड़ा और 8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 18 हजार 231 मत पाने में सफल रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp