ग्वालियर: stop shadow of the temple’s urn बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, वो इसलिए क्योंकि दमोह सांसद और मौजूदा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मंदिर के सामने बनी बावड़ी पर मंदिर के कलश की छाया को रोकने के लिए करीब 50 फिट ऊंची दीवार खड़ी करवा दी है। कुछ लोग इसे आस्था तो कुछ लोग इसे अंधविश्वास मानकर सवाल खड़े कर रहे हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
stop shadow of the temple’s urn लोगों का कहना है कि यहां आए किसी ज्योतिष ने ये बताया था कि जब तक जागेश्वर धाम मंदिर पर रखे कलश की छाया सामने बानी बावड़ी पर पड़ेगी, तब तक बांदकपुर का विकास नही हो सकता। इसको लेकर प्रह्लाद पटेल ने सांसद निधि से राशि स्वीकृत कर इस दीवार का निर्माण करा दिया गया।
Read More: ‘सियासत का अखाड़ा…खरगोन जिंदा है’ सियासत के अखाड़ा में अब तक क्यों जिंदा है खरगोन?
अब लोग इसपर सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि इतनी ऊंची दीवार के बाद बावड़ी पूरी तरह से गायब हो चुकी है। शाम होते ही और दीवार से पीछे अब शराबियों का डेरा लगता है।
Read More: लंबे समय से एक ही जगह पर जमे अधिकारियों का होगा ट्रांसफर, कभी भी जारी हो सकती सूची
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
6 hours ago