Order of School Timings Change in Khargone

Order of School Timings Change : प्रदेश में सर्द हवाओं का कहर.. इस जिले के सभी स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Order of School Timings Change : आदेश दिया है कि नर्सरी कक्षा से 08 वीं कक्षा तक की शालाओं का संचालन प्रातः 09 बजे के पूर्व नहीं होगा।

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 08:13 AM IST
,
Published Date: December 13, 2024 8:13 am IST

खरगोन। Order of School Timings Change in Khargone : मध्यप्रदेश में इस समय सर्द हवाओं ने अपना डेरा डालकर रखा है। कई जिलों में ठिठुरने वाली ठंड का असर देखा जा रहा है। इस बीच, जिलाधिकारी ने ठंड को देखते हुए एक आदेश दिया है। ठंड को देखते हुए शालाओं के संचालन का समय बदला गया है। कलेक्टर ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि नर्सरी कक्षा से 08 वीं कक्षा तक की शालाओं का संचालन प्रातः 09 बजे के पूर्व नहीं होगा। ये आदेश सरकारी और निजी स्कूलों दोनों के लिए मान्य होगा।

read more : Threats to Bomb Schools : राजधानी के इतने स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी.. मचा हड़कंप, सतर्क हुआ पुलिस प्रशासन 

बता दें कि तापमान में अचानक आई गिरावट के कारण जिले में संचालित होने वाली समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त (एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई अन्य समस्त बोर्ड) संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक की शालाओं का संचालन किसी भी स्थिति में प्रातः 09ः00 बजे के पूर्व नहीं करने का आदेश दिया है।

यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है और आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानूडे ने जिले के सभी स्कूलों के संचालकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

FAQ Section:

1. मध्यप्रदेश में स्कूलों के संचालन का समय क्यों बदला गया है?

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में सर्द हवाओं के कारण ठंड में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, कलेक्टर ने नर्सरी कक्षा से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे के बाद करने का आदेश दिया है।

2. इस आदेश का पालन किस-किस प्रकार के स्कूलों को करना होगा?

यह आदेश सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त और मान्यता प्राप्त सभी प्रकार के स्कूलों के लिए लागू होगा, जिनमें एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्ड शामिल हैं।

3. यह आदेश कब से लागू हुआ है और कब तक रहेगा?

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।

4. इस आदेश से किस कक्षा के छात्र-छात्राएं प्रभावित होंगे?

इस आदेश के तहत नर्सरी कक्षा से लेकर 8वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के स्कूलों के संचालन का समय बदला गया है।

5. क्या इस आदेश का पालन न करने पर कोई कार्रवाई होगी?

हां, जिले के शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers