टीकमगढ़। Tikamgarh Viral Video: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक खबर सामने आई है। जहां ठंड से बचने के लिए कुछ शिक्षकों द्वारा बच्चों के भविष्य अलाव में जलाए जा रहा हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है। किताब से आग जलाने का वीडियो जिले के जतारा ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल करमौरा का बताया गया है। स्कूल में पदस्थ शिक्षक एक-एक कर किताब के पन्ने फाड़कर आग जलाते दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी में पता चला है कि स्कूल के ही किसी स्टूडेंट ने यह वीडियो बनाया और अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। जब स्कूल में पदस्थ शिक्षकों को यह पता चला तो उन्होंने स्टूडेंट के सोशल अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो सेव कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में तीन पुरुष शिक्षक और दो महिला शिक्षक बैठी नजर आ रही है।
Tikamgarh Viral Video: वायरल वीडियो की जानकारी के लिए जब स्कूल में पदस्थ प्राचार्य कपिल सोनी को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इस मामले में जब स्कूल में पदस्थ शिक्षक विनोद कुमार जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, वीडियो चार-पांच दिन पुराना है। एक सप्ताह से ठंड ज्यादा पड़ रही है। इसलिए स्कूल में आग जलाई गई थी। उन्होंने कहा कि, स्कूल के आसपास पड़े कचरे से आग जला रहे थे। किताबों से आग जलाने की बात गलत है। इस बारे में जब डीईओ आईएल आठिया को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।