Rambhadracharya on Muslims: Katna hai Katne walo ko

Rambhadracharya on Muslims: ‘काटना है कटने वालों को…मुस्लिम कभी हमारे लिए अपने नहीं हो सकते’ धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के दौरान रामभद्राचार्य का बड़ा बयान

Rambhadracharya on Muslims: 'काटना है कटने वालों को...मुस्लिम कभी हमारे लिए अपने नहीं हो सकते' धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के दौरान रामभद्राचार्य का बड़ा बयान

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date: November 29, 2024 / 04:29 PM IST
,
Published Date: November 29, 2024 4:29 pm IST

ओरछा:  Rambhadracharya on Muslims बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा ओरछा पहुंच चुकी और यहीं से यात्रा को विराम दिया गया है। हिंदू एकता यात्रा के माध्यम से पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 9 दिन 160 किलोमीटर का सफर तय किया और इस दौरान देश की कई नामी गिरमी हस्तियों ने यात्रा में हिस्सा लिया। वहीं, आज यात्रा को विराम दिया। इस मौके पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य साहित कई साधू संत ओरछा पहुंचे थे। ओरछा में मंच को संबोधित करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने हिंदू एकता और हिंदू विरोधियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Read More: CG Hindi News: मुर्गी पालन से चमकी किस्मत, आज सालाना लाख रुपए से ज्यादा कर रही कमाई, कभी हाउस वाईफ थी नागेश्वरी

Rambhadracharya on Muslims मंच को संबोधित करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि हिंदू कभी भी हिंसक नहीं रहा है। पूरा इतिहास देख लीजिए हम चींटी को दाना डालकर अहिंसा की दुहाई दे रहे हैं। आज नाम लेकर कह रहा हूं, प्रियंका गांधी चुनाव जीती हैं और उनके सम्मान में गाय को गोली मार दी गई। ये बार बार जीतेंगी, फिर वहां बार-बार ऐसा देखने को मिलेगा। भूलकर हम किसी को छेड़ेंगे, नहीं लेकिन बाद में छोड़ेंगे नहीं।

Read More: अब नहीं दिए जाएंगे वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपए.. 24 घंटे के अंदर महाराष्ट्र सरकार ने वापस लिया फैसला, BJP और BHP ने जताई थी चिंता

उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा कि अब जातीपात का भूत भागने का जिम्मा धीरेंद्र शास्त्री को दिया है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक हिंदुआ को एक रहना है, अब कटने वालो को काटना है। बंद करो शांति शांति, अब क्रांति क्रांति नया नारा है। उन्होंने आगे कहा कि कब तक तुष्टिकरण करके खून पिओगे। मुस्लिम कभी हमारे लिए अपने नही हो सकते हैं। हमारे लिए गाय मां है, वो गंगा को गाली देते हैं। पंजा खूनी हो गया है, पंजा की जीत में गाय की हत्या कर दी गई है। 25 साल जिंदा रहूंगा, हिंदू विरोधियों की छाती पर मूंग दलूंगा। वहीं, इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनकी शादी मैं ही करवाउंगा।

Read More: Ajmer Dargah: ‘कभी मथुरा कभी काशी…हर जगह इन्हें मंदिर ही नजर आता है….हमेशा रहेगी गरीब नवाज की दरगाह’ अजमेर में मंदिर के दावे पर भड़के अंजुमन कमेटी के सरवर चिश्ती 

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने आगे कहा कि अभी हमने हिंदू एकता का श्री गणेश किया है, पादरियों को भी सोचना पड़ेगा। जो हिंसा करने आएं, तो उन्हें हमारे हिंसा करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। संबल में हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि में सब प्री प्लान था, पत्थर कहा से आएं? मणिपुर की घटना पर कहा कि जहां जहां अल्प संख्यक होंगे, वहां ऐसा होगा। कुंभ होने जा रहा है, वहां बड़ा सम्मेलन करेंगे। व्यवस्था बदलने में संतों का बड़ा सहयोग होता है। राम लाल का मंदिर बना चुके है, काशी विश्वनाथ में भी मिलेगा। जहां जहां हिंदू मंदिर होंगे वो मिलकर रहेंगे।

Read More: Amarjeet Bhagat Statement: “मनपसंद एप” के लिए 90 आबकारी उपनिरीक्षक पद, शराब बेचने में रिकॉर्ड बनाना चाहती है सरकार’ पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर भी जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मुखरता से अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि वो शंकराचार्य ही नहीं हैं, उसको क्या मैं बोलूं। उद्भव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं। आचार्य का कोई गुण नहीं, उस पर दहशतगर्दी केस चलना चाहिए। रामानंद सम्प्रदाय ने सबको एक किया है।

Read More: Kaal Bhairav Ko Cigarette Pilai : युवक ने काल भैरव को ही पिला दी सिगरेट.. वायरल हुआ वीडियो, जांच में जुटी पुलिस

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers