टीकमगढ़ः Shadi Ghar Me ho Gya kand राम नवमी के बाद से देशभर में शादी समारोह का दौर शुरू हो गया। अब हर गांव और शहर में शादी की शहनाई सुनाई देने लगी है। लेकिन मध्यप्रदेश के टिकमगढ़ में शादी समारोह के दौरान शादी घर में हड़कंप मच गया। शादी में ऐसा कांड हुआ कि मामला थाने तक पहुंच गया। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Shadi Ghar Me ho Gya kand दरअलस टीकमगढ़-झांसी हाईवे रोड स्थित एक भवन में देर रात शादी का आयोजन किया गया था। लेकिन इस दौरान अज्ञात चोर दुल्हन के गहने लेकर फरार हो गया। जैसे ही ये बात दुल्हन के परिजनों को पता चली हड़कंप मच गया । आनन फानन में दुल्हन के परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Read More: बारिश-ओलावृष्टि से टूटी किसानों की कमर, फसलों की बर्बादी पर कर रहे मुआवजे की मांग
फिलहाल मामले की सूचना के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम शादी भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर सकती है, ताकि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले की जानकारी मिल सके।
महिला का पति और ससुराल वालों पर जलाने का आरोप;…
9 hours ago