अब खुले में अंडे और मीट की बिक्री पर लेगेगी प्रतिबंध, SDM ने दुकानदारों को दी चेतावनी

अब खुले में अंडे और मीट की बिक्री पर लेगेगा प्रतिबंध, SDM ने दुकानदारों को दी चेतावनी! Ban on Sale of Eggs and Meat

  •  
  • Publish Date - December 16, 2023 / 07:22 PM IST,
    Updated On - December 16, 2023 / 07:22 PM IST

टीकमगढ़: Ban on Sale of Eggs and Meat मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार आते ही खुले में अंडे और मास बि​क्री पर रोक लगाने की अभियान शुरु हो गई है। इसी बीच टीकमगढ़ में खुले में अंडे और मीड के खिलाफ भी अभियान जारी है। इसी बीच आज SDM संजय दुबे ने नपा सीएमओ रीता केलसिया के साथ शहर का भ्रमण किया।

Read More: Kondagaon News: एकलव्य विद्यालय के बच्चे हुए सड़क हादसे का शिकार, मौके पर ही छात्र एक की मौत, दूसरा गंभीर रुप से हुआ घायल

Ban on Sale of Eggs and Meat सार्वजतिक स्थानों पर खुले में मीट बेच रहे दुकानदारों को चेतावनी दी। जिला प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। सभी दुकानदारों को बिना लाइसेंस किसी को भी अवैध तरीके से मीट बेचने पर रोक लगा दी है।

Read More: Business Ideas: बिना स्टॉफ के मात्र 50 हजार रुपए में शुरू करें ये बिजनेस, हर रोज आसानी से कर सकते है मोटी कमाई 

आपको बता दें कि प्रदेश में मोहन सरकार आते ही सबसे पहले खुले में अंडे और मीट बेचने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया और सभी जिला प्रशासनों को निर्देश भी दिया गया। जिसके बाद लगातार हर क्षेत्रों में जिला प्रशासन अभियान चला रही है और खुले में मीट बेचने वालों को सझाइश दे रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp