टीकमगढ़: Ban on Sale of Eggs and Meat मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार आते ही खुले में अंडे और मास बिक्री पर रोक लगाने की अभियान शुरु हो गई है। इसी बीच टीकमगढ़ में खुले में अंडे और मीड के खिलाफ भी अभियान जारी है। इसी बीच आज SDM संजय दुबे ने नपा सीएमओ रीता केलसिया के साथ शहर का भ्रमण किया।
Ban on Sale of Eggs and Meat सार्वजतिक स्थानों पर खुले में मीट बेच रहे दुकानदारों को चेतावनी दी। जिला प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। सभी दुकानदारों को बिना लाइसेंस किसी को भी अवैध तरीके से मीट बेचने पर रोक लगा दी है।
आपको बता दें कि प्रदेश में मोहन सरकार आते ही सबसे पहले खुले में अंडे और मीट बेचने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया और सभी जिला प्रशासनों को निर्देश भी दिया गया। जिसके बाद लगातार हर क्षेत्रों में जिला प्रशासन अभियान चला रही है और खुले में मीट बेचने वालों को सझाइश दे रही है।