Bagaj Mata Mandir: बगाज माता मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, जवारा विसर्जित करने पहुंचे 20 हजार से भी अधिक श्रद्धालु |

Bagaj Mata Mandir: बगाज माता मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, जवारा विसर्जित करने पहुंचे 20 हजार से भी अधिक श्रद्धालु

Bagaj Mata Mandir: बगाज माता मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, जवारा विसर्जित करने पहुंचे 20 हजार से भी अधिक श्रद्धालु

Edited By :   Modified Date:  October 11, 2024 / 04:27 PM IST, Published Date : October 11, 2024/4:26 pm IST

टीकमगढ़। Bagaj Mata Mandir: 3 अक्टूबर से शुरू हुई नवरात्रि की आज नवमी तिथि है। ऐसे में देशभर के देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मां भवानी की पूजा के लिए सुबह से मंदिरों में भक्त पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वहीं आज नवमी तिथि पर हवन पूजन भी किए जा रहे हैं। वहीं टीकमगढ़ जिले के बगाज माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है। 20 हजार से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन करने और जवारे विसर्जित करने पहुंचे।

Read More: Balrampur News: नवरात्रि के शुभ अवसर पर एक साथ पूरे परिवार ने की धर्म वापसी, ईसाई धर्म छोड़कर अपनाया सनातन धर्म 

Bagaj Mata Mandir: बड़ी संख्या में श्रध्दालु देवी मंदिर में जवारे विसर्जित करने पहुंच रहे हैं जिस वजह से बगाज माता मंदिर रोड पर करीब 2 किमी लंबा जाम लगा हुआ है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में जवारे विसर्जित करने के बाद अष्टमी की पूजा-अर्चना की। बताया गया कि, 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बगाज माता मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। जिसे देखते हुएपुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो