टीकमगढ़। Bagaj Mata Mandir: 3 अक्टूबर से शुरू हुई नवरात्रि की आज नवमी तिथि है। ऐसे में देशभर के देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मां भवानी की पूजा के लिए सुबह से मंदिरों में भक्त पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वहीं आज नवमी तिथि पर हवन पूजन भी किए जा रहे हैं। वहीं टीकमगढ़ जिले के बगाज माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है। 20 हजार से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन करने और जवारे विसर्जित करने पहुंचे।
Bagaj Mata Mandir: बड़ी संख्या में श्रध्दालु देवी मंदिर में जवारे विसर्जित करने पहुंच रहे हैं जिस वजह से बगाज माता मंदिर रोड पर करीब 2 किमी लंबा जाम लगा हुआ है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में जवारे विसर्जित करने के बाद अष्टमी की पूजा-अर्चना की। बताया गया कि, 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बगाज माता मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। जिसे देखते हुएपुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
Follow us on your favorite platform: