MP News: महुआ बीनने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, मौके पर तोड़ा दम
महुआ बीनने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, मौके पर तोड़ा दमः Tiger attacked a woman who went to collect Mahua, she died on the spot
उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में शनिवार को ‘महुआ’ फूल इकट्ठा करते समय बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के निकट घुनघुटी वन क्षेत्र के नेउसा जंगल में दोपहर में बाघ ने राम बाई (55) पर हमला कर दिया।
Read More : Praveen Togadia big statement: मथुरा और काशी के नाम लेकर प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात
वन क्षेत्र के उप संभागीय अधिकारी दिगेंद्र सिंह ने कहा कि बाई अपने परिवार के सदस्यों के साथ औषधीय उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले महुआ के फूल इकट्ठा करने के लिए जंगल में गई थी।
उन्होंने कहा कि बाघ ने बाई पर तब हमला किया, जब उसके परिवार के सदस्य पानी लेने गए थे। उन्होंने कहा कि वापस लौटने पर उन्होंने वन अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी।

Facebook



