Three Sarpanchs were removed from their posts in Morena district of Madhya Pradesh

MP News : पद से हटाए गए तीन सरपंच, 19 पूर्व सरपंचों और 4 सचिवों के खिलाफ खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, इस वजह से जिपं CEO ने लिया बड़ा एक्शन

पद से हटाए गए तीन सरपंच, 19 पूर्व सरपंचों और 4 सचिवों के खिलाफ खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, Three Sarpanchs were removed from their posts in Morena district of Madhya Pradesh

Edited By :   |  

Reported By: Satendra Singh Tomar

Modified Date: September 12, 2024 / 02:36 PM IST
,
Published Date: September 12, 2024 10:18 am IST

मुरैनाः MP News मध्यप्रदेश के मुरैना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले इन दिनों एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर सरकारी पैसों पर डांका डालने वाले पंचायत प्रतिनिधियों पर बड़ा एक्शन लिया है। डॉ. गढ़पाले ने एक साथ तीन पंचायतों के सरपंचों को बर्खास्त कर दिया है। इन सरंपचों ने समय पर सरकारी खाते में राशि जमा नहीं की थी। वहीं 19 पूर्व सरपंच और 4 सचिवों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

Read More : Datia Latest News : बारिश के कारण गिरी पुरानी दीवार..मलबे में दबे 9 लोग, 2 की मौत, पूर्व गृहमंत्री ने जताया दुख 

MP News दरअसल, वर्ष 2022 में 34 प्रकरणों में एक करोड़ 51 लाख की राशि इन सरपंच और सचिवों ने मिलीभगत के बिना काम के निकाल ली थी। जिला पंचायत की ओर से इन्हें नोटिस जारी किया गया था और पैसे वापस सरकारी खाते जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कई सरपंचों ने नियत समय तक राशि नहीं जमा की थी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले ने इन पर एक्शन लेते हुए 3 सरंपचों को पद से हटा दिया है। वहीं पेशी से गैर हाजिर रहने वाले 19 पूर्व सरपंचों और 4 सचिवों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के निर्देश दिए हैं।

Read More : बार-बार खराब हो रहा था OLA का ई-बाइक, गुस्साए शख्स ने पूरे शोरूम को किया आग के हवाले, मचा हड़कंप

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले ने साफ कहा है कि पेशी पर नहीं आने पर पूर्व सरपंचों और सचिवों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। उन्होंने संबंधित जनपद के सीईओ को FIR कराने दिए हैं। सरकारी पैसों पर गड़बड़ी करने वालों सरपंचों के खिलाफ कार्रवाई से अब हड़कंप मच गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp