Three people died in a horrific road accident in MP

MP Road Accident : भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर, तीन वाहनों में हुई टक्कर

MP Road Accident : मध्य प्रदेश के नीमच में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है

Edited By :  
Modified Date: August 17, 2024 / 03:43 PM IST
,
Published Date: August 17, 2024 3:43 pm IST

नीमच : MP Road Accident : मध्य प्रदेश के नीमच में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और लगभग पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा नीमच-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर शनिवार सुबह तीन वाहनों की टक्कर हुई। एसपी अंकित जायसवाल के अनुसार, हादसे में एक पुलिस वाहन, एक पिकअप वैन और एक ट्रक शामिल थे।

यह भी पढ़ें : Rakhi Subh Muhurat 2024: रक्षाबंधन के दिन रहेगा भद्रा का साया, यहां देखें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 

ऐसे हुआ हादसा

MP Road Accident :उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि पिकअप वाहन और पुलिस वाहन सड़क के किनारे खड़े थे, तभी हरियाणा के पंजीकरण नंबर वाले एक ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी, जो पुलिस वाहन से जा टकराई। टक्कर के कारण पुलिस वाहन पलट गया।

यह भी पढ़ें : Doctors Strike Latest News : कोलकाता हत्याकांड मामला..! डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन कर खोला मोर्चा, आरोपी को फांसी दिलाने की उठी मांग 

ट्रक चालक हुआ फरार

MP Road Accident : जायसवाल ने बताया कि इंदौर से अजमेर जा रहे पिकअप वाहन में सवार दो लोगों और पुलिस वाहन के निजी चालक की दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कम से कम पांच लोग घायल भी हुए हैं। जायसवाल के अनुसार, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक फरार हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers