नर्मदापुरम: MP Crime मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इधर, घटना का जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी है।
MP Crime मिली जानकारी के अनुसार, घटना सिवनी मालवा इलाके की है। जहां पिता ने 5 साल के बच्चे साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी। वहीं दूसरी ओर पत्नी घर में फांसी लगा ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। इधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।
फिलहाल, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जांच के आधार पर आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।