सीहोर (मप्र), 10 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के सलकनपुर में शुक्रवार शाम एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) वाहन पहाड़ी पर बने मंदिर की सड़क से नीचे उतरते समय डिवाइडर से टकरा गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रेहटी थाने के उपनिरीक्षक नंदराम मरावी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि घायलों को बेहतर उपचार के लिए नर्मदापुरम ले जाया गया है।
उन्होंने बताया, ‘शाम 6:15 बजे हुई इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एसयूवी में 12 लोग सवार थे। वे यहां जिला मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर बने एक मंदिर में एक समारोह के लिए आए थे। दुर्घटना उस समय हुई, जब वह भोपाल जा रहे थे।’’
अधिकारी ने बताया कि मृतकों व घायलों की पहचान और घटना की जांच की जा रही है।
भाषा सं दिमो जितेंद्र
जितेंद्र