आगर मालवा/छतरपुर, 14 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के आगर मालवा और छतरपुर जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी आरएल पवार ने बताया कि आगर मालवा में सोमवार सुबह करीब आठ बजे एक अज्ञात ट्रक ने उज्जैन रोड पर खड़ी एक कार को पीछे से टक्कर मार दी।
पवार के अनुसार, इस हादसे में सुनील परमार (65) और संजय परमार (60) नामक दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस उपमंडल अधिकारी सलिल शर्मा के मुताबिक, छतरपुर में रविवार रात जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर पारा गांव के पास एक कार एक ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि एएसआई लवकुश सिंह चंदेल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में तैनात चंदेल सरकारी काम से सागर जा रहे थे।
भाषा
सं दिमो पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
4 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
4 hours ago