MP Road Accident: बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट और सागर जिले के एक बड़ी खबर सामने आई है। बालाघाट में दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत से 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई तो वहीं 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर सागर में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 20 से अधिक यात्री घायल हो गए।
सागर में अनियंत्रित होकर पलटी बस
बता दें कि सागर के रहली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को टिकीटोरिया-कांसल पिपरिया मार्ग पर ऑटो को बचाने के चक्कर में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक, ऑटो को बचाने के दौरान ये हादसा हुआ। वहीं, इस हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इलाज जारी है।
बालाघाट में तीन बाइक सवारों की मौत
इधर, बालाघाट वारासिवनी थाना क्षेत्र में दो बाइक का आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात लगभग आठ बजे अनिल बिसाने अपने साथी के साथ बाइक से हट्टा से अपने घर कुम्हारी जा रहे थे। वहीं, सुजल नगपुरे, कपिल वाहने और रोहित बाइक से बालाघाट से हट्टा की ओर जा रहे थे। तभी ग्राम नैतरा और लिंगा के बीच दोनों बाइक आपस में टकरा गईं।