मध्यप्रदेश के अनूपपुर में बस-ऑटोरिक्शा की टक्कर में तीन लोगों की मौत, पांच घायल

मध्यप्रदेश के अनूपपुर में बस-ऑटोरिक्शा की टक्कर में तीन लोगों की मौत, पांच घायल

मध्यप्रदेश के अनूपपुर में बस-ऑटोरिक्शा की टक्कर में तीन लोगों की मौत, पांच घायल
Modified Date: April 9, 2025 / 03:48 pm IST
Published Date: April 9, 2025 3:35 pm IST

अनूपपुर (मध्यप्रदेश), नौ अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार को एक बस और ऑटोरिक्शा की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) इसरार मंसूरी ने बताया कि यह दुर्घटना अमरकंटक-अनूपपुर रोड पर सुबह करीब 11 बजे हुई।

उन्होंने बताया कि शहडोल से डिंडोरी जा रही निजी बस की टक्कर एक ऑटोरिक्शा से हो गई, जिसमें आठ लोग सवार थे।

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘ऑटोरिक्शा में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ यात्रा कर रहे पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।’

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुखिया बाई गोंड (50), राजकुमार गोंड (40) और मोहवती गोंड (40) के रूप में हुई है। ये सभी खोह गांव के निवासी हैं।

मंसूरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है।

भाषा सं दिमो मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।