जबलपुर, 16 जनवरी (भाषा)मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
तिलवारा पुलिस थाना के प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि यह घटना बुधवार रात आठ बजे घंसोर गांव के पास हुई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे। टक्कर में रंजीत कुलस्ते (20), लक्ष्मण (19) और संदीप उइके (19) की मौत हो गई, जबकि चौथा व्यक्ति घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।’’
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश