नर्मदापुरम : MP Crime News : मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में वन विभाग ने एक बाघ का शिकार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। विभागीय वन अधिकारी अनिल चोपड़ा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बाघ का शव 11 दिसंबर को नर्मदापुरम वन प्रभाग के बांसपानी वन क्षेत्र में गश्त कर रहे दल ने देखा था। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ के लिए ‘मध्यप्रदेश टाइगर स्ट्राइक फोर्स’ और श्वान दल को शामिल किया था।
MP Crime News : अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों की पहचान कैलाश कोरकू (33), रामरतन कोरकू (19) और एक नाबालिग के रूप में हुई है। वन अधिकारी ने बताया कि शिकारियों ने बांसपानी-जटामऊ मार्ग के किनारे जंगल में बिजली के तार बिछा रखे थे, जिसके छूने पर करंट लगने से बाघ की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तार और उससे जुड़े उपकरण जब्त कर लिए गए हैं तथा बाघ के नाखून और दांत बरामद करने के लिए तलाश जारी है।