भोपाल के स्कूल और पुलिस थानों को उड़ाने की मिली धमकी, मची अफरातफरी, रशियन गर्ल के ईमेल आईडी से आया था मेल

भोपाल के स्कूल और पुलिस थानों को उड़ाने की मिली धमकी, मची अफरातफरी! Threatened to Blast Bhopal's school and police stations

  •  
  • Publish Date - May 13, 2022 / 11:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

भोपाल: Blast school and police stations पुलिस और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राजधानी भोपाल में हड़कंप मच गया, क्योंकि मामला बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा था। लिहाजा बम की सूचना के बाद पुलिस ने बम निरोधक और डॉग स्क्वॉयड के साथ स्कूलों की जांच की गई। गनीमत रही कि अफवाह झूठी निकली। जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।

Read More: कांग्रेस का नव संकल्प शिविर शुरू : पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया, अब कर्ज उतारने का समय… 

Blast school and police stations भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के मुताबिक जिसने भी ये किया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल केस दर्ज कर सायबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More: मदरसों में राष्ट्रगान…MP में घमासान! गृह मंत्री बोले- जब स्कूलों में राष्ट्रगान होता है तो मदरसों में क्यों नहीं?

दरअसल, स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ई-मेल जिस आईडी से आया, वो रशियन गर्ल के नाम पर बना है। ईमेल में दो पावरफुल बम से स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी।

Read More: महासमुंद : ऑपरेशन थिएटर में चल रही थी रासलीला, पुलिस ने खोला दरवाजा संदिग्ध अवस्था में मिले महिला पुरुष