MLA Rameshwar Sharma On Law Board: ‘खतरा उन्हें होगा जो हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश रचेंगे’, लॉ बोर्ड के ऐलान पर भाजपा विधायक का बड़ा बयान

MLA Rameshwar Sharma On Law Board: विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, पता नहीं काली पट्टी बांधकर दुआएं कबूल होगी कि नहीं।

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 12:13 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 12:13 PM IST
MLA Rameshwar Sharma On Law Board/ Image Credit: Rameshwar Sharma X Handle

MLA Rameshwar Sharma On Law Board/ Image Credit: Rameshwar Sharma X Handle

HIGHLIGHTS
  • जुमे की नमाज से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है।
  • AIMPLB ने देशभर के मुसलमानों से अपील की है कि सभी लोग हाथ में काली पट्टी बांधकर रमजान के आखिरी जुमे की नमाज़ पढ़ें।
  • इस ऐलान के बाद से ही राजनीति शुरू हो गई है।

भोपाल: MLA Rameshwar Sharma On Law Board: केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध लगातार बढ़ते जा रहा है। आज यानी शुक्रवार को अलविदा जुमा है। इसका मतलब ये है कि, आज रमजान के महीने का आखिरी जुमा है। जुमे के बाद सीधे ईद की सामुहिक नमाज़ होगी, लेकिन जुमे की नमाज से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद से ही राजनीति शुरू हो गई है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने देशभर के मुसलमानों से अपील की है कि सभी लोग हाथ में काली पट्टी बांधकर रमजान के आखिरी जुमे की नमाज़ पढ़ें। ये ऐलान वक्फ संशोधन बिल के विरोध के लिए किया गया है। जुमे की नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर सरकार के इस फैसले का विरोध किया जाएगा। AIMPLB के महासचिव मौलाना मोहम्मद फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने बोर्ड के X हैंडल पर वीडियो जारी करते हुए कहा- “वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ एआईएमपीएलबी का प्रदर्शन जारी है। इस संदर्भ में, जुमा तुल ​​विदा (रमजान का आखिरी शुक्रवार) के अवसर पर अपना विरोध दर्ज कराएं।”

यह भी पढ़ें: Naxal Leader Sudhakar Letter Exposed: “अस्तित्व खतरे में, नहीं मिल रहे नए लड़ाके” नक्सली लीडर के एनकाउंटर में मिले पत्र से बड़ा खुलासा

लॉ बोर्ड के ऐलान पर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान

MLA Rameshwar Sharma On Law Board: वहीं अब लॉ बोर्ड के इस फैसले पर भाजपा बिधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, पता नहीं काली पट्टी बांधकर दुआएं कबूल होगी कि नहीं। लोगों को ईद के मौके पर खुश रहना चाहिएऔर ये मीठी ईद है इसलिए मीठा खाओ और मीठा बोलो। विधायक शर्मा ने अपने बयान में आगे कहा कि, दो चार परिवार तथाकथित बड़े मुस्लिम लीडर है जो मुसलमान के नाम पर नेतागिरी करके पेट भरते हैं। किसी भी मुसलमान की मस्जिद,दरगाह कब्रिस्तान छिना नहीं जाएगा। जब मुसलमान भारत आए थे तब भारत हिंदू राष्ट्र था, तब मुसलमान को रहने की जगह हमने दी,तब मस्जिद बनाने की जगह दी। खतरा उन्हें होगा जो हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश रचेंगे।