National herald case: भोपाल। मध्यप्रदेश में नेशनल हेराल्ड मामले में सरकार तीन सौ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की तैयारी सरकार कर रही है। मामले को लेकर अब सियासी बयानी जंग भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि अब मध्यप्रदेश में भी सरकार मनमानी पर उतारू है। देश की आजादी के समय जो गांधी, नेहरू की आवाज बना उसे ही निशाना बनाया जा रहा है। एक नहीं बल्कि चार-चार भाषाओं में आजादी की आवाज इसी से जनता तक पहुंचाई जाती थी। लेकिन अब इस पर सियासी खेल शुरू हो गया है। जिसका हर स्तर पर कांग्रेस विरोध भी करेगी।
ये भी पढ़ें- बीजेपी चलाने जा रही सशक्तीकरण अभियान, जहां पार्टी को मिली हार वहां रहेगा फोकस
National herald case: उधर, बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि 5 हजार करोड़ की कांग्रेसी परिवारों ने हेराफेरी की है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर एक्शन के निर्देश भी दिए हैं। जब हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली तो अब कांग्रेसी नेता आखिर किस मुंह से सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। गौरतलब, है कि नेशनल हेराल्ड के मामले के राजधानी भोपाल में स्थित जमीन पर कमर्शियल मॉल चल रहा है। लेकिन नेशनल हेराल्ड के मामले को देखते हुए अब सरकार ये संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है।