क्षेत्रीय परिषद् की बैठक लेने आए केंद्रीय गृहमंत्री का ये कार्यक्रम अचानक हुआ रद्द, जानिए क्या है वजह

regional council meeting: क्षेत्रीय परिषद् की बैठक लेने आए केंद्रीय गृहमंत्री का ये कार्यक्रम अचानक हुआ रद्द, जानिए क्या है वजह

  •  
  • Publish Date - August 22, 2022 / 03:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

regional council meeting: भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं। वे यहां मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय परिषद् की बैठक के साथ वे नेशनल फॉरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी का भूमिपूजन का कार्यक्रम भी था। लेकिन बारिश के चलते फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 3 बजे नेशनल फॉरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) का भूमि पूजन करने के लिए जाने वाले थे। अब यह कार्यक्रम रविंद्र भवन में होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम करीब 5 बजे केंद्रीय गृहमंत्री रविन्द्र भवन से विधानसभा पहुंचेंगे। यहां वो कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित भारत की नई शिक्षा नीति के सेमिनार में भाग लेंगे।         >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- बारिश ने राेका सीएम भूपेश बघेल का रास्ता, अब मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक में VC के माध्यम से होंगे शामिल

ऑनलाइन जुड़े सीएम

regional council meeting: गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह क्षेत्रीय परिषद् की बैठक करने आए हुए है। इस बैठक में चारों प्रदेश मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले थे, लेकिन भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का भोपाल दौरा रद्द हो गया है। ऐसे में अब दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री वर्चुअली बैठक शामिल हुए। इस बैठक में नक्सलवाद, आतंकवाद, किसान कल्याण, महिलाओं और बच्चों पर अपराध, अनाज वितरण और साइबर अपराध पर चर्चा होनी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें